MNNIT Allahabad : MNNIT इलाहाबाद के शिक्षकों को तोहफा, बनेगी 12 मंजिल की आवासीय इमारत NITPOST. IN

MNNIT Allahabad : Motilal Nehru National Institute of Technology Allahabad [MNNIT] Allahabad News , MNNIT Allahabad news Times of India, MNNIT Allahabad News Dainik Jagran, MNNIT Allahabad News The Hindu.


MNNIT Allahabad Uttar Pradesh News : Dainik Jagran, Dainik Bhaskar, Amarujala , The Hindu, Times of India, Lucknowfirst, NITPOST. IN, Indian Express, Aaj Tak, India Today.


MNNIT Allahabad Uttar Pradesh News : Dainik Jagran, Dainik Bhaskar, Amarujala , The Hindu, Times of India, Lucknowfirst, NITPOST. IN, Indian Express, Aaj Tak, India Today.
MNNIT Allahabad Uttar Pradesh News : Dainik Jagran, Dainik Bhaskar, Amarujala , The Hindu, Times of India, Lucknowfirst, NITPOST. IN, Indian Express, Aaj Tak, India Today.

प्रयागराज,NITPOST.IN। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) के शिक्षकों की सुविधा को ध्‍यान में रखा गया है। इसके तहत संस्‍थान में जल्द ही शिक्षकों के लिए बहुमंजिला आवासीय इमारत का निर्माण किया जाएगा। निर्माण के लिए नींव भी रख दी गई है। यह इमारत संस्थान के अधिशासी विकास केंद्र के सामने स्थित चिल्ड्रन पार्क में बनेगी।

12 मंजिला इमारत बनने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली

दरअसल, संस्थान के शिक्षकों के सामने आवास की समस्या काफी समय से थी। इसके लिए पिछले दिनों प्रोजेक्ट तैयार किया गया। इसके बाद 12 मंजिला इमारत बनने के प्रस्ताव को हरी झंडी भी मिल गई। संस्थान प्रबंधन ने परिसर में ही जमीन भी चिन्हित कर ली।


MNNIT Allahabad Uttar Pradesh News : Dainik Jagran, Dainik Bhaskar, Amarujala , The Hindu, Times of India, Lucknowfirst, NITPOST. IN, Indian Express, Aaj Tak, India Today.
अत्‍या‍धुनिक सुविधाओं से लैस होगी बहुमंजिला इमारत

एमएनएनआइटी के शिक्षकों के लिए बनने वाली बहुमंजिला इमारत अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लैस होगी। रविवार को इस इमारत की नींव भी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी ने रख दी। संस्थान के निदेशक ने बताया यह इमारत उच्च तकनीकी व्यवस्थाओं से सुसज्जित रहेगा।


MNNIT Allahabad Uttar Pradesh News : Dainik Jagran, Dainik Bhaskar, Amarujala , The Hindu, Times of India, Lucknowfirst, NITPOST. IN, Indian Express, Aaj Tak, India Today.
दो वर्ष में तैयार होगी इमारत
यह इमारत तकरीबन दो वर्ष में तैयार ही जाएगा। इस बीच शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। इस इमारत में तकरीबन 48 फ्लैट बनकर तैयार होंगे। इसके बाद आवंटन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इस इमारत से शिक्षकों के रहने की समस्या काफी हद तक दूर हो जायेगी। अभी इस समस्या का चलते काफी शिक्षकों को किराए पर रहना पड़ रहा है। इमारत बनने से वह अपने आवास में शिफ्ट हो जाएंगे। भूमि पूजन के दौरान कुलसचिव डॉक्टर सर्वेश तिवारी, अधिष्ठाता योजना एवं विकास प्रोफेसर एमएम गोरे, अधिष्ठाता शोध एवं परामर्श प्रोफ़ेसर गीतिका तथा चीफ इंजीनियर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग रविंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

Previous article
Next article